ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर के स्याना में गुड़ व्यापारी से लूट के बाद हत्या के मामले में व्यापारियों में रोष व्याप्त है। रविवार को उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने एसएसपी दफ्तर का घेराव किया। धरने पर बैठे व्यापारियों ने कहा कि योगी सरकार को व्यापारियों ने इसलिए वोट किया, ताकि हमें सुरक्षा मिल सके। सरकार बनते ही व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं। लूट हो रही है, हत्या हो रही है। हमें सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त चाहिए।
गौरतलब है कि बुलंदशहर के स्याना नगर में दिनदहाड़े गुड़ व्यापारी प्रदीप कुमार की बीते दिन शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे घर से अपनी दुकान जा रहे थे।
बदमाशों ने प्रदीप कुमार को गोली मारकर पैसे लूट लिए। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय व्यापारियों ने घायल प्रदीप को स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, यहां से उन्हें मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जिसमें घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंदकर शहर में जाम लगा दिया था।
परिवार को मिले आर्थिक मुआवजा
हमें बाबाजी के एनकाउंटर वाला राज चाहिए। यदि कोई बदमाश किसी की हत्या करता है तो उसका भी एनकाउंटर होना चाहिए ताकि सही इंसाफ मिल सके।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसएसपी को सौंपा और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर मृतक व्यापारी के परिवार को न्याय की मांग की। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित व्यापारी परिवार को आर्थिक मुआवजा भी दिया जाए।
सात टीमों के गठित होने के बाद पुलिस के हाथ खाली
गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल की हत्या के 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। क्राइम ब्रांच, एसओजी, सर्विलांस की सात टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया है, लेकिन अभी तक किसी को भी नहीं पकड़ा जा सका है।
वहीं व्यापारियों ने भी आरोपियों को पकड़ने के लिए रविवार शाम पांच बजे तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस की सात टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
देखें वीडियो