बुलंदशहर। सड़क हादसा : मेरठ-बदायूं हाईवे पर दो बाइक आपस में टकराई, तीन लोग घायल, रेफर

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। शिकारपुर मे मेरठ-बदायूं हाईवे पर बासौटी गांव के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। जिसमें सुरेंद्र पुत्र महिपाल निवासी खुशाल पुर थाना अहमदगढ़ व सत्यपाल पुत्र सोहनलाल व कमल पुत्र रतनलाल निवासी झकरा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर देखते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। करीब चार बजे बासौटी के निकट मेरठ वदायू मार्ग पर दो बाइकें टकरा गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दोनों मोटर साईकिल सवार खाई में जा गिरे।

चीख पुकार सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को हायर सेंटर भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा ने मुताबिक घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। लोग होली मनाने जा रहे थे। अपने गांव पहुंचने से पहले घायल हो गए।

और नया पुराने

نموذج الاتصال