बुलंदशहर। शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन, होली पर उपद्रव नहीं सहन किया जाएगा : सीओ विकास प्रताप चौहान

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग में नगर के गणमान्य लोग मौजूद हुए मीटिंग में खुले शब्दों में कहा गया कि होली पर उपद्रव नहीं सहन किया जाएगा। 

शान्ति समिति की मीटिंग में कहा गया कि होली पर उपद्रव नहीं सहन किया जाएगा। उपद्रव करने वालों की खैर नहीं होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है, इसलिए होली के त्योहार को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाएं। चुनाव भी शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन हो गया है चुनाव में कौन जीता कौन हारा ये सब आप जानते हो।

विवेक उर्फ चीनू जैन और आस मौहम्मद गाजी ने कहा कि नगर के मौहल्ला डोरी में पुलिस मौजूद रहनी चाहिए और बड़ी होली के दिन राधे-राधे भजन कीर्तन मंडली नगर की अधिकांश गलियां व मुख्य बाजारों से हो कर गुजरती है जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा फूलों की वर्षा होती है। 

शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने कहा कि होली शान्ति पूर्वक मनी चाहिए, अगर होली पर किसी प्रकार की अभद्रता होती है तो उसकी जिम्मेदारी उपद्रवियों की होगी। किसी भी प्रकार से उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, ने कहा कि होली पर्व को शान्ति पूर्वक मनाएं किसी प्रकार का कोई दंगा व हुडदंग ना करें दंगा हुडदंग करने वालों की खैर नहीं और होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है होली के त्यौहार को गुलाल लगा कर बनाएं। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि नगर में त्यौहार को देखते हुए दुकानदारों ने अतिक्रमण ज्यादा ही कर रखा है जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है दुकानदारों ने इतना सामान सड़क पर रख दिया है कि ग्राहक के वाहन भी खड़े नहीं हो सकतें त्यौहार को लेकर बाजारों में भीड़भाड़ ज्यादा ही चल रही है। 

इस मौके पर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सुखपाल सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, वेदप्रकाश शर्मा, आसमौहम्मद गाजी, योगेन्द्र चौधरी, सुहैल सभासद, शिवम शिकारपुरिया, अंकित राजपूत, कृष्ण राजपूत, प्रशान्त विश्ववास, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال