ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। ककोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीमार पत्नी का गला दबाकर हत्या कर, रास्ते में ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर युवक ने स्वजन को फोन पर अपनी करतूत को बताया और फरार हो गया। बाद में पति ने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद से स्वजन में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव मीरपुरा निवासी मनोज कुमार गुरुवार दोपहर की सुबह बीमार पत्नी को उपचार व सामान खरीदने की बात कहकर घर से सिकंदराबाद लेकर गया था। रात को न लौटने पर स्वजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी।
पति-पत्नी में किसी बात को लेकर चल रहा था तनाव
ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर की रहने वाली भारती गुरुवार शाम को अपने पति के साथ घर से निकली थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति और पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था।
गला घोंटकर की हत्या, चेहरे को ईंट से कुचला
आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की। उसके बाद उसके शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह ईंट से कुचल दिया और शव को नाले में फेंक दिया। हत्या करने के बाद आरोपित मनोज ने घर फोन कर अपनी मां को भारती की हत्या करने की बात बताई और फरार हो गया।
शुक्रवार सुबह महिला का शव हसनपुर बकसुआ रजवाहे के पास लोगों ने देखा। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी फरार है। मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।