ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। देहात कोतवाली, गुलावठी और बीबीनगर क्षेत्र में बीते दिनों लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों को देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध असलाह और लूटी गई रकम और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
चारों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में बताया कि मंगलवार देर रात देहात कोतवाली पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि चार बदमाश असलहों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चिट्टा गांव के तिराहे पर खड़े हैं।
आरोपियों को भेजा जाएगा जेल
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त मनोज, अनिल निवासी गांव जीमत थाना कोतवाली देहात, मिंटू निवासी गांव सैदपुरा थाना औरंगाबाद और शिवम निवासी गांव पौंडरी थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई।
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, 40 हजार 950 रुपए की नगदी, एक बैग, लैपटॉप, चेकबुक, स्टांप मोहर, आदि सामान और अवैध असलहे बरामद किए हैं। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। रास्ते में राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट
एसएसपी ने बताया कि नौ मार्च को नई मंडी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अमित कुमार शर्मा निवासी गांव सीकरी थाना कोतवाली देहात के साथ लूट की वारदात हुई थी। अमित ने बताया था कि उससे बदमाशों ने एक बैग लूटा है, जिसमें दो लाख रुपये, एक लैपटॉप, एक चेकबुक व अन्य सामान है।
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अमित से उन्होंने 58 हजार रुपये और 8 अन्य से सामान लूटा था। जिसमें से 38 हजार नकदी व सामान बरामद हुआ है।