बुलंदशहर। होली के त्योहार को नजदीक आते फूड इंस्पेक्टर ने दुकानों पर की चेकिंग, अधिकांश दुकानों पर पूंछ-ताछ कर साथ ही नमूना भी लिए

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर में फूड स्पेक्टर डॉ. ओमपाल सिंह ने नगर की अधिकांश परचून व मिठाई की दुकानों पर पूंछ-ताछ की और एक कन्फैशनरी की दुकान से पनीर का नमूना लिया और परचूनों की दुकानों पर पूंछ-ताछ की। 

दुकानदार से पूछा कि पूराना माल तो नहीं बेच रहे हों, परचून दुकानदारों का कहना कि हम पुराना सामान वापस कर देते है फूड स्पेक्टर ने परचून की दुकानों पर जा-जाकर बारिकी से सभी सामानों की जांच की और दुकानदारों को फूड स्पेक्टर ने साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए। 

दुकानदारों को नगर की अधिकांश परचून के दुकानदार में हड़कंप मच गया। फूड स्पेक्टर डा. ओमपाल सिंह ने परचूनों की दुकानदारों से कहा कि होली के त्योहार पर रंगीन कचरी ना बेचें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال