बुलंदशहर। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार के इनामी बदमाश दानिश उर्फ़ सलमान गिरफ्तार

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। कोतवाली पुलिस ने एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित  20 हजार के इनामी बदमाश दानिश उर्फ़ सलमान को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस टीम मुठभेड़ भी हुई जिसमे पुलिस आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।

शिकारपुर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान के तलाश व दबिश वांछित अपराधीगण दिशा-निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी शिकारपुर ऋषिपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर मोहल्ला लाल दरवाजा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश दानिश उर्फ सलमान की धरपकड़ के लिए दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी बदमाश दानिश और उसके साथी आसिफ उर्फ गोला उर्फ दीवान पुत्र सलाम द्वारा फायरिंग की गई। 

पुलिस ने बताया कि आसिफ उर्फ दीवान और दानिश दोनों एक संगठित गिरोह बनाकर मौहल्ले व आसपास के गांव के व्यक्तियों से पशु - अनाज आदि व्यापार के कुछ पैसे व्यक्तियों को देकर बाकी रूपयें न लौटाने व मांगने पर व्यक्तियों के साथ मारपीट गाली - गलौच करते थे। जिसके सम्बन्ध में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में दानिश पुत्र सलाम उर्फ सलमान निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, व आसिफ उर्फ गोल उर्फ दीवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 

जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, मय पुलिस बल के साथ गैंगस्टर एक्ट वांछित शातिर अपराधी दानिश आसिफ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने लिए पहुंचे, आरोपी ने गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोका कारतूस मय दो जिन्दा कारतूस के साथ मौहल्ला लाल दरवाजा से गिरफ्तार किया गया। 

जिसके विरुद्ध थाना शिकारपुर पर धारा 307 पुलिस के साथ मुठभेड़ और 3/25 एक्ट अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार के इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, सुधीर कुमार, गुलाब चौधरी, अंकित कुमार, सोनपाल, इमरान, अनुज कुमार, गिरफ्तार करने में मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال