ब्यूरो ललित चौधरी
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में दहेज के लिए गर्भवती पत्नी से मारपीट कर उसका गर्भ गिराने का मामला सामने आया है। महिला की मां ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए दामाद और उनके घर वालों ने उनकी बेटी की लात घूसे और लाठी-डंडे से पिटाई की। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया।
मारपीट के कारण बेटी को गंभीर चोट आई और गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। महिला का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
तीन साल पहले हुआ था निकाह
क्वार्सी के मौलाना आजाद नगर निवासी शाहना ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह तीन साल पहले इरफान के साथ किया था। उस समय उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया, लेकिन निकाह के बाद ससुराल वालों का लालच कम नहीं हुआ।
आए दिन रुपए और मोटर साइकिल की मांग करने लगे। कई बार रिश्तेदारों ने बीच में पड़कर उन्हें समझाया, लेकिन वह नहीं माने। पीड़िता ने बताया कि 26 फरवरी को ससुराल जनों ने उनकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मारपीट के कारण अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है पीड़िता
पीड़िता की मां ने बताया कि मारपीट में उनकी बेटी को गंभीर चोटें आई थी और वह जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के 8 माह का गर्भ था। लेकिन ससुराल जन इससे खुश नहीं थे। इसलिए मारपीट के दौरान उन्होंने गर्भवती के पेट पर भी लाठी डंडे मारे, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपी पति इरफान, सास अनवारी और ननद सपना और शबाना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।