रिपो० सुबेश शर्मा
अलीगढ़ में बसपा प्रत्याशी पर दो बाइक सवार युवकों ने गोली चला दी। गोली प्रत्याशी के कार के शीशे में लगी और बरौली से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी बाल बाल बच गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद सारे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की है। वहीं बरौली प्रत्याशी ने बताया कि वह हमला वरों को नहीं पहचान पाए और वह फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सारे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
अलीगढ़ से बरौली जा रहे थे नरेंद्र
बसपा नेता नरेंद्र शर्मा ने बरौली से विधानसभा चुनाव लड़ा है और वह उप विजेता रहे हैं। शनिवार रात लगभग 8 बजे के आसपास अलीगढ़ के बरौली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह जवां थाना क्षेत्र में पहुंचे तो जंगलगढ़ी और माधवगढ़ के बीच आरोपियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। पल्सर बाइक सवार दोनों आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की।
जिसमें एक गोली शीशे पर लगी और दूसरी गोली साइड मिरर में बताई जा रही है। जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बसपा नेता पर गोली चलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
बसपाइयों ने किया थाने का घेराव
घटना की जानकारी मिलने पर बसपा जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह समेत बसपा के विभिन्न पदाधिकारी थाने पहुंचे और उन्होंने घटना का जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और पुलिस प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। उन्होंने मांग उठाई कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की आए और मामले की जांच करके दोषियों तक पहुंचा जाए।आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में ज्यादा सीसीटीवी नहीं हैं। पुलिस आसपास के निजी मकानों में लगे कैमरे व चौराहों में लगने वाले सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बरौली की ओर ही फरार हो गए।
सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाकेबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।