आग लगने के बाद जागा प्रशासन, हाथरस में बिना सुरक्षा इंतजाम के चल रहे कोल्‍ड स्‍टोरेज



डेस्क समाचार दर्पण लाइव

सादाबाद के मई-खंदौली मार्ग स्थित शीतगृह में आग की घटना के बाद ये साफ हो गया है कि जिले के तमाम कोल्ड स्टाेरेज ऐसे हैं जहां आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इस घटना के बाद उद्यान विभाग ने निर्णय लिया कि जल्द कोल्ड स्टोरेजों में चेकिंग करके आग बुझाने के इंतजामों के बारे में हकीकत जानी जाएगी। जांच-पड़ताल में आग बुझाने के इंतजाम न पाए जाने पर कोल्ड स्टोरेज मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

शुक्रवार की सुबह लगी थी कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग

सादाबाद में मई-खंदौली मार्ग स्थित एक शीतगृह में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। शीतगृह स्वामी ने पुलिस को भी शिकायत दी है। मई-खंदौली मार्ग स्थित एक शीतगृह में उस समय आग लग गई जब वहां मेंटीनेंस का कार्य किया जा रहा था। आग से खलबली मच गई। शीतगृह स्टाफ और मजदूरों में भगदड़ मच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। सादाबाद के अलावा हाथरस तथा आगरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई। डायल 112 को सूचना दी गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, शीतगृह के एक चैम्बर में आग से भारी नुकसान हो चुका था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال