ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
यूपी विधानसभा चुनावों में 8 फरवरी से 5 बजे के बाद प्रचार पर रोक लगेगी, 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 2.7 करोड़ लोग करेगें मतदान, पुलिस ने अब तक 32 करोड़ के अवैध शराब और मादक पदार्थ बरामद किए साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन में 928 एफआईआर दर्ज की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान का इंतजार अब लगभग खत्म होने को है 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसी के साथ ही मंगलवार 8 फरवरी को जिन जिलों में पहले चरण का मतदान होना है, वहां चुनाव प्रचार थम जाएगा। मंगलवार शाम 5 बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा।
इन 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान
जिन जिलों में चुनाव प्रचार पर मंगलवार शाम 5 बजे से रोक लग जाएगी, उसमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल है। इन 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है।
58 विधानसभा सीटों पर 2.7 करोड़ लोग करेगें मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की बात की जाए तो 58 विधानसभा सीटों पर 2.7 करोड़ लोग मतदान करेंगे। इन 11 जिलों में 10700 मतदान केंद्र और 25859 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
राज्य में 31 लाख लोगों को चुनाव मे लगी ड्यूटी
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव की जब से घोषणा हुई है, उसके बाद से पूरे राज्य में 31 लाख लोगों को चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका के तहत पाबंद किया गया है। चुनाव की तारीख के एलान के बाद से प्रदेश में भारी मात्रा में नकदी अवैध शराब मादक पदार्थ व अवैध असलहे बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने 32 करोड़ के अवैध शराब और मादक पदार्थ किए बरामद
पुलिस कार्रवाई में अब तक 59 लाख नकद और लगभग 34 लाख की अवैध शराब और 32 करोड़ों के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। 8.43 लाख जमा कराए गए हैं। जबकि 1632 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। वही आचार संहिता का उल्लंघन में 928 एफआईआर दर्ज की गई है।