ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
यूपी। कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी (सपा) सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्टार प्रचारक अपर्णा यादव ने मंगलवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जातिवाद हावी रहता था जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम करती है।
कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा के सेल्हूपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुये अपर्णा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा '' उन्हें पता होना चाहिए तिलक लगाने वाले कोई गुंडे नही रहते है पहले वे यह बतायें कि बंगाल में लोगों के क्या हाल है। आखिर वह यहां क्यों आई हैं। वह भूल गई हैं कि यह भूमि वीर व बलिदानियों की है। हमें किसी बंगाली बैशाखी की जरूरत नहीं है। पहली बार देखने में आ रहा कि कोई मुख्यमंत्री अपना प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्य में गया है जहां उसकी पार्टी या विचारधारा नहीं है।''
उन्होंने कहा कि दस मार्च को जय सियाराम का नारा लगाकर भाजपा प्रचंड बहुमत से आ रही है। अपर्णा ने घर घर जाकर जनसंपकर् किया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होने यादव बहुल क्षेत्र में भी जाकर वोट मांगा लेकिन एक बार भी उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कोई भी सवाल नहीं खड़े किए। वह सिफर् भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान के पक्ष में वोट की बात करती नजर आई।
यूपी में खेला होबे? ममता बनर्जी की अखिलेश यादव संग प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- BJP वोट से पहले माफी मांगे
गौरतलब है कि ममता बनर्जी मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार करने पहुंचीं, यहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉफ्रेंस की, जिसमें ममता ने अखिलेश को भाई कहकर संबोधित किया। यहां ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया और कहा कि बीजेपी को वोट से पहले माफी मांगनी चाहिए। यहां कोविड काल के दौरान मौत, किसान आंदोलन के दौरान हुई मौतों का जिक्र किया गया।
ममता ने बताया कि अखिलेश ने बंगाल चुनाव के दौरान जया बच्चन, किरणमय नंदा को भेजकर TMC की प्रचार में मदद की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि एकजुट होकर सपा को वोट करें और बीजेपी को हराएं. ममता ने कहा कि मैं सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती.
बीजेपी को हराना है तो अखिलेश को सपोर्ट करें - ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि TMC यूपी में चुनाव नहीं लड़ रही है. लेकिन अगर देश को बीजेपी से बचाना है तो यूपी में जो उनके भाई अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, उनको सपोर्ट करना जरूरी है. वह बोलीं कि यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब के कई लोग बंगाल में रहते हैं, ममता ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और अगर बीजेपी इस राज्य से गई तो वह पूरे देश से गई।