उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले फेज का मतदान (First Phase Voting) शुरू हो गया है. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 156 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
फर्स्ट फेज में कुल 22783739 वोटर हैं, जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटर हैं. 1435 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं. वोटिंग के लिए 10766 पोलिंग सेंटर 25849 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
11 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 22.84% मतदान
फर्स्ट फेज में 11 बजे तक आगरा में 20.42%, अलीगढ़ में 17.91%, बागपत में 22.24%, बुलंदशहर में 21.63%, गौतम बुद्ध नगर में 18.43%, गाजियाबाद में 17.26%, हापुड़ में 22.78%, मथुरा में 20.39%, मेरठ में 18.92%, मुजफ्फरनगर में 22.56% और शामली में 22.84% वोट पड़े. नोएडा में 15% मतदान हुआ।
1 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 41.13% वोट
फर्स्ट फेज में 1 बजे तक आगरा में 37.02%, अलीगढ़ में 32.06%, बागपत में 38.03%, बुलंदशहर में 37.05%, गौतम बुद्ध नगर में 28.66%, गाजियाबाद में 31.84%, हापुड़ में 40.12%, मथुरा में 35.92%, मेरठ में 34.37%, मुजफ्फरनगर में 35.55% और शामली में 41.13% वोट पड़े. नोएडा में 23% वोट ही पड़े।
3 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 53.13% वोट
बुलंदशहर में 1 बजे तक 37.02% वोट
बुलंदशहर में 11 बजे तक 21.62% मतदान हुआ. वहीं यहां पर 9 बजे तक 7.72% मतदान किया गया था।
बागपत में मोबाइल की रोशनी में हुआ मतदान
बागपत में मोबाइल की रोशनी में मतदान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बागपत की तीनों विधानसभा सीटों पर बनाए गए मतदान केंद्रों में से कई जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ा. कहीं-कहीं मतदानकर्मी अपने मोबाइल की रोशनी से काम करते नजर आए।
बीजेपी सांसद सतपाल सिंह ने कहा, कुछ सीटों पर चुनौती
बागपत से बीजेपी सांसद सतपाल सिंह ने कहा कि कुछ सीटों पर चुनौती है, लेकिन पार्टी ने उससे निपटने के लिए रणनीति तय की है। विजय का मजा तब आता है जब चुनौती में जीत हो।
SP ट्वीटबुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा-70, बूथ संख्या-451 पर ड्यूटी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं से झड़प कर रहे है, मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करे चुनाव आयोग।