ब्यूरो ललित चौधरी
यूपी चुनाव। उत्तर प्रदेश में दो चरणों में मतदान हो चुका है। हालांकि अभी 5 फेज बाकी हैं। दोनों चरणों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुई, लेकिन नेताओं का विवादित बयानों का सिलसिला जारी है।
बता दें कि टी राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से विधायक हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रहे हैं कि आज यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है, लेकिन कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई है। जो योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करते, ऐसे लोग भारी संख्या में घरों से निकले और मतदान किया।
'हिंदूओं से अपील करता हूं भरपूर मतदान करें'
भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि 'मैं हिंदूओं से अपील करता हूं कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें'। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 'चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है।'
'उत्तर प्रदेश की ओर निकल चुके हैं बुलडोजर'
भाजपा विधायक ने कहा कि 'जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी-बुलडोजर मंगवा लिए हैं। जो कि उत्तर प्रदेश की ओर निकल चुके हैं।' साथ ही कहा कि 'उत्तर प्रदेश में रहना हो, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना होगा।'