'SALT' ऐप पर 'बाय नाउ पे लेटर' फीचर के साथ, ग्राहकों को सशक्त बनाता PayMe India

 

रिपो० रिशू कुमार

नई दिल्ली। नोएडा, 3 दिसंबर 2021 को PayMe India ने एक अनूठा एप्लिकेशन 'SALT' लॉन्च किया है, जहां यूजर बिना तुरंत भुगतान किए कुछ भी खरीद सकता है खरीदार को एक क्रेडिट सीमा के साथ-साथ एक विस्तृत ब्याज मुक्त अवधि (इंटरेस्ट फ्री पीरियड) भी दी जाएगी ग्राहक इस समय सीमा के अन्दर अपने बिलों का भुगतान कर सकता है। इसके लिए उसे किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा ऐसे व्यक्ति जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी SALT के माध्यम से पहले खरीदारी और बाद में भुगतान की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैंं। 

SALT को गुरुवार को होटल रैडिसन ब्लू सेक्टर 18, नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, लॉन्च किया गया था। पे मी इंडिया के संस्थापक और शीर्ष प्रबंधन महेश शुक्ला, मीडिया से बातचीत करने के लिए वहां मौजूद थे SALT ऐप के लिए सिर्फ बेसिक केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, क्रेडिट सीमा का इस्तेमाल स्कैन एंड पे या मर्चेंट लेनदेन के माध्यम से किया जा सकता है खरीदारी के बाद अभी खरीदें बाद में भुगतान करें। 

सेवा प्रदाता ग्राहक की ओर से व्यापारी को भुगतान करता है यह एक तरह से क्रेडिट कार्ड का विकल्प है। फिलहाल SALT ऐप केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू कर दिया जाएगा इस नए एप्लिकेशन के बारे में बताते हुए, PayMe India के संस्थापक महेश शुक्ला ने कहा SALT, PayMe India का उद्देश्य परेशानी मुक्त क्रेडिट समाधान के लचीले वित्त विकल्प विकसित करना और वन-टैप तत्काल क्रेडिट सीमा है जो खरीदारों को बिना भुगतान के कुछ भी खरीदने की अनुमति देता है। 

लेकिन ग्राहक को बाद में एक निर्दिष्ट ब्याज-मुक्त अवधि के अंदर इसका भुगतान करना होगा SALT की खासियत ये है कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वो भी इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकता है SALT ऐप पर रिपेयमेंट बस एक टच दूर है क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करने वालों की सुविधा के लिए SALT ईएमआई में पुनर्भुगतान का विकल्प भी प्रदान करता है इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है और साथ ही कई आकर्षक ऑफर भी मिलते है। 

महेश शुक्ला ने कहा यह सुनिश्चित करने के लिए कि तत्काल ऋण या फंड का मुद्दा यथासंभव प्रभावी और सुरक्षित तौर पर समाप्त हो जाए इसके लिए व्यापक विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया गया इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड नहीं रखने वाले लोगों को आसान क्रेडिट समाधान प्रदान करता है SALT जेब पर पड़ने वाले बोझ को भी कम करने का प्रयास करता है पे मी इंडिया के सर्विस पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार के फिनटेक समाधान शामिल हैं जिनमें तत्काल व्यक्तिगत ऋण, कॉर्पोरेट ऋण और क्रेडिट स्कोर सुधार विकल्प शामिल हैं। इन सभी सेवाओं को चिकित्सा आपात स्थिति, नौकरी छूटने आदि के कारण आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

SALT के जुड़ने से PayMe India के दायरे में और विविधता आ गई है पेमी इंडिया के बारे में: PayMe India, एक ऑनलाइन ऋण देने वाली सेवा कम्पनी है जो RBI के साथ पंजीकृत है वर्ष 2016 में स्थापित इस फिनटेक स्टार्ट-अप को पहले ही दो मिलियन अमेरिकी डालर की सीड कैपिटल मिल चुकी है कंपनी के अपने दृष्टिकोण वित्तीय खुशी फैलाने से लेकर, जहां वह आम लोगों और कॉरपोरेट्स में नकदी की कमी की समस्या को हल करती है देश में शीर्ष 30 उभरते फिनटेक स्टार्ट-अप्स में गिने जाने वाली कंपनी का नेतृत्व करना है। 

आज पे मी इंडिया तत्काल अल्पावधि ऋण, ऋण प्रबंधन और क्रेडिट स्कोर सुधार समाधान के साथ पूरे भारत से हर महीने लगभग 10,000 लोगों को अपनी सेवाएं देती है PayMe India ने उनकी अग्रिम वेतन आवश्यकताओं के लिए लगभग 100 कॉर्पोरेट्स के साथ भागीदारी की है PayMe India एक RBI-पंजीकृत NBFC कंपनी है और उनकी वित्तीय सेवाएं उन कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए खासतौर पर तैयार की गईं है जिन्हें सबसे कम ब्याज दरों के साथ तुरंत ऋण विकल्प की तलाश होती है फिलहाल कंपनी कुछ ही क्लिक में व्यक्तियों के लिए 2,00,000 रुपये तक का ऋण प्रदान करती है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال