हर तरफ बस बम-बम भोले के जयकारों की गूंज : डीजे पर बम-बम भोले की धुन पर कांवड़िए हुए मगन , भोले की नगरी में बदली छोटी काशी:गंगाजल लेकर रवाना होने लगे कावंड़िये, शनिवार से हो रहा मेले का आयोजन

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव (यूपी)

अनूपशहर। छोटी काशी के नाम से मशहूर अनूपशहर भोले की नगरी में तब्दील हो गई है। गंगा घाट पर तीन दिवसीय कांवड़ मेला का शनिवार से आगाज हो गया था। रविवार को बादलों की गरज व बारिश भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी। छोटी काशी अनूपशहर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी।  
शिव चौक से बबस्टर गंज घाट तक सड़क के दोनों ओर कावड़ में कावड़ का सामान बेचने वाली दुकाने सजी हुई है। जिन पर कावंड़िये जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शिव भक्तों का पहला जत्था हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़ तथा पलवल से पहुंचा है। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली,मथुरा, अलीगढ़ आगरा,बुलंदशहर जिले भर से श्रद्धालु से भक्तों के आने का क्रम जारी है।

समिति कर रही भंडारे का आयोजन

श्री गंगा सेवा समिति के जनसहयोग से परंपरागत रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भंडारे का आयोजन किया है। नगर पालिका परिषद द्वारा कांवरियों के ठहरने, प्रकाश , साफ-सफाई, शौचालय तथा अनाउंसमेंट का इंतजाम किया गया है। 

एसडीएम बीके गुप्ता, सीओ रमेश चंद्र त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंट्रोल रूम में मेडिकल कैंप लगाया गया है। मेला व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल नहीं पहुंचा है।

रामघाट। रामघाट, नरौरा घाट व नरवर घाट से गंगाजल लेकर कांवड़िए राजस्थान व मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए निकल पड़े हैं। जगह-जगह लगे शिविरों व कांवड़ियों के साथ चल रहे वाहनों पर साउंड सिस्टम लगाकर भोलेनाथ के गीत बजाए जा रहे हैं। इन गानों पर कांवड़िये थिरक रहे हैं। रामघाट रोड पर मथुरा-राजस्थान जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो गया है। मथुरा और इगलास के लोग आज गंगाघाट से कांवड़ लेकर चलेंगे।

महाशिवरात्रि का पर्व एक मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले कांवड़िए गंगाघाट से कांवड़ लेकर अपने घरों के आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए चल पड़े हैं। रामघाट रोड पर कांवड़िये बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शहर के लोग सोमवार को गंगाघाट के लिए निकलेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष के जलाभिषेक को कांवड़ मेले के पहले दिन हजारों शिव भक्तों ने रामघाट गंगा घाट से कांवड़ भरी। हर-हर महादेव के उद्घोष से रामघाट का गंगा घाट गूंज उठा।

रामघाट गंगा तट से भगवान शिव के लाखों भक्त रामघाट के गंगा तट से महाशिवरात्रि से कई दिन पहले कावड़ भरकर ले जाते हैं। रविवार को रामघाट गंगा तट से अलीगढ़, इगलास, हाथरस, सासनी, अतरौली, राया, सादाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद आदि जनपदों और राजस्थान क्षेत्र के शिव भक्तों ने स्नान के बाद कांवड़ भरीं।

प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव पर चढ़ाया जल

स्नान के बाद रामघाट में श्रद्धालुओं ने भगवान बलदेव जी द्वारा स्थापित प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना।

 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال