ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : आसान नहीं है अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग, यकीन न हो तो देखें SP प्रत्याशी का वायरल वीडियो। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए जुटे हुए हैंं।
अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर नहीं बता सकी @yadavakhilesh के नाम की स्पेलिंग...#सपा #यूपी #विधानसभाचुनाव2022 pic.twitter.com/J6z7IyZlG3
— Lalit Chaudhary (@BeuroSDLive) February 8, 2022
इस बीच कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जहां प्रत्याशियों को अपनी योग्यता साबित करना मुश्किल पड़ जाता है. ऐसी ही एक वीडियो अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर का सामने आया है।
सपा प्रत्याशी काफी जद्दोजहद के बाद भी नहीं बता सकीं स्पेलिंग
वायरल वीडियो में जब सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर से उनकी पार्टी के मुखिया अखिलेेश यादव के नाम की स्पेलिंग पूछी गई तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया। 20 सेकंड के वीडियो में एमए पास लक्ष्मी धनगर अखिलेश के नाम की स्पेलिंग बताने के लिए जद्दोजहद करती रहीं पर सही स्पेलिंग नहीं बता सकीं। पहले उन्होंने AW...बताया फिर बोलीं न... AKSH... A... KHA... I... L... E... SH बताई, अब सपा प्रत्याशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी में 10 फरवरी से होंगे चुनाव
इधर, उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए अब सिर्फ चार दिन का समय बचा है.पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी। 10 मार्च को मतगणना होगी।