बुलंदशहर। धारदार हथियारों से घर में घुसकर परिवार पर किया प्रहार, चार घायल , दो की हालत गंभीर

रिपो० राजेश शर्मा

खुर्जा। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव बगराई में घर में घुस कर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिसमे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बुधवार की रात कुछ लोग गांव बगराई स्थित गवेन्द्र के घर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें गवेन्द्र, शिवा, जसवीर और गोपाल घायल हो गए। 

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चारों घायलों को आनन-फानन ही अस्पताल पहुंचाया। शिवा और गवेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। मामला पारिवारिक है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال