रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर/गुलावठी। गुलावठी कोतवाली पुलिस ने ग्राम अकबरपुर झोझा रोड से एक व्यक्ति को दस पेटी अवैध शराब की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसआई स्वाति शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अकबरपुर झोझा मार्ग पर रजवाहे के निकट अवैध शराब तस्करी कर लाई गई है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर ली।
मौके से एक व्यक्ति जुबैर निवासी मौहल्ला लाल डिग्गी गुलावठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जुबैर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में चालान कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।