बुलंदशहर। होटल में फांसी लगाकर युवक ने दी जान

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। दिल्ली निवासी युवक ने बुलंदशहर नगर के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने मृतक की शिनाख्त की है।

कमरे की जाली काटकर पुलिस ने अंदर किया प्रवेश

मोहल्ला साठा स्थित रोडवेज बस स्टेंड के सामने स्थित होटल शकुंत लाज में प्रबंधन को एक कमरे में शव लटका दिखाई दिया। सूचना पर खुर्जा गेट चौकी प्रभारी परवेज मलिक सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की जाली काटकर अंदर प्रवेश किया। 

दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा गया। आधार कार्ड और मोबाइल से मिले नंबर के आधार पर स्वजन को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे ओमप्रकाश ने शव की शिनाख्त बेटे के रूप में की। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय मनीष कुमार निवासी गली नंबर-4, श्रीराम कालोनी थाना खजूरी, दिल्ली देर शाम घर से मामूली बात पर लड़ाई झगड़ा कर निकल आया था। 

नगर कोतवाल संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन ने युवक की शिनाख्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

إرسال تعليق