बुलंदशहर। मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट की टीम ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। डिबाई मां भागीरथी सेवा ट्रस्ट की टीम ने गांव कर्णवास में घर घर जाकर ग्रामीणों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। 

टीम के संस्थापक एड०वेदप्रकाश ने महिलाओं को समझाया वोट का महत्व की चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है इसमें सभी को अपनी आहुति जरूर देनी चाहिए पांच साल बाद अपना विधायक चुनने का अवसर मिला है, ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर हमें अपनी जिम्मेदारी निभाकर मतदान करना चाहिए तभी हम जन-प्रतिनिधियों से सवाल करने के हकदार बन सकेंगे हमारी अपील है जाति धर्म बिना भेदभाव की बजाय राष्ट्रहित में मतदान करें। 

इस प्रयास से मजबूत सरकार का गठन हो सकेगा और हमारा प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर होगा मतदान करें और विश्वास से करें आप अपने महत्वपूर्ण निर्णय में से एक को पूरा करने जा रहे है कोविड़ का पालन करें घर से मास्क लगाकर ही मतदान तिथि पर घर से निकलिए और अपने पवित्र अधिकार का उपयोग करें।

इस मौके पर पंकज कुमार, आशीष कुमार, कुणाल सिंह, तेजस्वी भारद्वाज, लाखन सिंह, राजकुमार, जयप्रकाश, आदि लोग रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال