रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर। बुगरासी तहसील स्याना के गंगा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बालू रेत खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके बैल-बुग्गी से रात में खनन कर क्षेत्र में करीब 700 रूपये के रेट पर बेचने के लिए सैकडों बुग्गियों द्वारा राजस्व को तकडा चूना लगाया जा रहा है।
जबकि इस रेत खनन से बने गहरे गढढों में गंगा स्नान के दौरान डूबकर काफी मौंत हो चुकी है, मगर पुलिस प्रशासन ने इस तरफ आज तक कोई ध्यान नही दिया। बीती रात्रि बसी निवासी एक युवक बुकलाने के रास्ते रेत की बुग्गी लेकर गुजर रहा था रास्ते में अचानक गिर कर बैल की मौत हो जाने पर उसके शव को वहीं छोड भाग गया।
शुक्रवार सुबह लावारिस बैल के पडे शव को देख हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस ने बैल स्वामी की पहचान कर उसे दबाने के निर्देश दिये तब जाकर मामला शान्त हो सका।