रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर। डिबाई विधान सभा बसपा प्रत्याशी करणपाल सिंह लोधी, ने नगर में रोड़ शो के माध्यम से मांगी वोट करणपाल सिंह लोधी, बोले वोट कि चोट से होगा विधानसभा में बदलाव नगर कि अपने बीएसपी कार्यालय से शुरू हुआ बसपा प्रत्याशी का रोड़ शो मुख्य बाजार से गुजरा बसपा प्रत्याशी करणपाल सिंह लोधी, ने किया रोड़ शो के माधम से डोर टू डोर जन-सम्पर्क किया।
प्रत्याशी करण पाल सिंह लोधी, ने कहा की अपरम्पार प्यार व वोट रूपी आशीर्वाद से जीत तो निश्चित हों चुकी है उन्होंने समाज के लोगो से कहा कि संगठित राहे वही मुस्लिम समाज के लोगों ने चांदी का मुकुट में फूल माला पहना कर करण पाल सिंह लोधी का स्वागत किया इस मौके पर नगर चेयरमैन कयामुद्दीन गाजी हाजी कदीम अंसारी साजिद जावेद अंसारी हरि लोधी व सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे ।