बुलंदशहर। सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध की गई जान

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/रामघाट। रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी दो छात्रों को गांव के ही बाइक सवार ने रौंद दिया। जिससे एक छात्र की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया। ग्राम महाराजपुर निवासी जितेंद्र (15) पुत्र ओमपाल अपने दोस्त देवेश के साथ ट्यूशन पढ़ने जरगवां जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही राहुल की बाइक से टक्कर लगने पर जितेंद्र और देवेश घायल हो गए। घायल जितेंद्र को उपचार के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि देवेश को उपचार के बाद परिजन घर ले गए। 

छात्र की मौत का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । रामघाट थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक छात्र के पिता ओमपाल सिंह ने प्रधानी रंजिश को लेकर अपने बेटे की हत्या किए जाने की बात कही है। वहीं थाना रामघाट प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक छात्र के परिजनों द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। 

हादसे में बाइक सवार वृद्ध की गई जान

सिकंदराबाद। एनएच 91 स्थित दादरी-सिकंदराबाद के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध घायल हो गया। जिससे दादरी पुलिस ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत के बाद स्वजन बिना बताए शव को अपने साथ ले आए।

नगर के मोहल्ला गुलावठी रोड ओमपैलेस निवासी 55 वर्षीय याहिया पहलवान ठेकेदारी का काम करते थे। बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह वह बाइक से दादरी से जा रहे थे। दादरी बाइपास के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी। उनके साथ एक युवक भी बताया गया। टक्कर लगने से दो गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर दादरी कोतवाली की पीसीआर मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए बाइपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को सिकंदराबाद ले गए। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर दादरी थाना पुलिस ने मामले की सूचना सिकंदराबाद पुलिस को दी। पुलिस ने स्वजन से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन स्वजनों ने इन्कार कर दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال