ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ छह आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने छह आरोपियों से 130 पव्वे (हरियाणा मार्का व देशी शराब) बरामद की है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।
वहीं अर्जुन और आकाश निवासी गांव नगला कोठी को अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के निकट स्थित चितोला पुल से पकड़ लिया। जिनके कब्जे से 44 पव्वा शराब बरामद की है।
इसके अलावा रामफल और अरुण कुमार निवासी गांव नगला कोठी को गणेश पॉटरी के निकट से पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 45 पव्वे देशी शराब बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनयम की धारा 60/63 में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।