बुलंदशहर। शिव भक्तों ने कांवड़ शिविर में की सेवा, हर तरफ बम बम भोले के जयकारों की गूंज

 

ब्यूरो ललित चौधरी

शिकारपुर। महाशिवरात्रि का पर्व जैसे-जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आती जा रही है वैसे ही हरिद्वार, राजघाट, नरौरा, अनूपशहर, से कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों के बेड़े नगर से हो कर अपने गंतव्य को गुजरने लगे है। 

जिनके सेवा के लिए समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह कई भंडारों का आयोजन किया जा रहा है नगर सहित गांवों में भी शिव भक्तों ने कांवड़ियों के सेवा के लिए शिविर लगाये गए हुए है जहाँ हरिद्वार, राजघाट, नरौरा, अनूपशहर, से गंगाजल ला रहे कांवड़ियों के लिये दवाई, जलपान, और विश्राम की व्यवस्था की गई है। 

वहीं तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भंडारों वाली जगहों पर लगातार गश्त करता दिखाई दे रहा है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, रास्ते में चल रहे कांवड़ियों का शिकारपुर में आने पर अभिनंदन करते हुए और कहते हुए दिखाई दिए कि कांवड़िए अपने गंतव्य कि ओर बढ़ते हुए सड़क की एक तरफ चले ओर जय भोलेनाथ की जय भोलेनाथ की।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال