बुलंदशहर। पुलिस की चैकिंग देख दो पहिया वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आए

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। खुर्जा अड्डा के निकट सीओ विकास प्रताप चौहान, और इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा के दिशा-निर्देश में एसआई सुखपाल सिंह, ने दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों  के चालान काटे। 

वहीं संदिग्धों वाहनों की तलाशी ली और कुछ संदिग्ध वाहनों के चालान भी करें। एसआई सुखपाल सिंह, ने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जब भी घर से निकले तो पहले हेलमेट पहनने फिर दो पहिया वाहन चलाएं। तुम सुरक्षित तो घर वाले सुरक्षित।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال