बुलंदशहर। पुलिस ने दो युवकों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। बुलन्दशहर पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पत्रांक आरएसएसपी अभियान 2022 अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत एसपी देहात बीबी चौरसिया व शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान के कुशल निर्देशन में शिकारपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 46 पब्बे  (11 लीटर) अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम हजरतपुर थाना शिकारपुर के कब्जे से अवैध देशी शराब  मिस इण्डिया मार्का के 22 पब्बे (05 लीटर शराब) भगत सिंह चौक से बरामद की जिसके सम्बन्ध में शिकारपुर कोतवाली पर मुकदमा संख्या 0039/22 धारा 60 अभिकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

जिसमें दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र करनवीर सिंह निवासी ग्राम रायपुर मौज्जमपुर थाना शिकारपुर के कब्जे से अवैध शराब मिस इण्डिया मार्का के 24 पब्बे (06 लीटर शराब) ग्राम रायपुर मौज्जमपुर की पुलिया से बरामद की है, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 0040/22 धारा 60 अभिकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।  

शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप और सोनू के खिलाफ धारा 60 अभिकारी एक्ट के तहत  कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, बलराज सिंह मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال