रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने गुरुवार देर शाम नकली नोट चलाने वाले गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना भाग गया। आरोपित से दस हजार के नकली नोट बरामद किए हैं।
शुक्रवार को सिकंदराबाद कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर गिरोह की तलाश में पुलिस टीम को लगाया था।
गुरुवार देर शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने एक सूचना के आधार पर गुलावठी रोड स्थित गोरखी चौराहे से एक व्यक्ति को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह नकली नोट चलाने के लिए जा रहा था, जबकि नकली नोट देने वाला उसका साथी भाग गया।
सीओ ने पकड़े गए आरोपित का नाम गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के भमरा गांव निवासी रईस पुत्र मकसूद बताया है। उसके पास दस हजार के नकली नोट मिले हैं। नौ नोट दो सौ और 82 नोट सौ के हैं। रईस अपने फरार साथी के साथ मिलकर तीन दिन में बाजार में दस हजार से अधिक के नकली नोट चला चुका है।
आरोपित ने बताया कि वह अपने साथी से आधी कीमत में नकली नोट खरीदता था। सीओ ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला है। इसकी जांच की जा रही है।
देखें वीडियो...