ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कमालपुर की एक युवती को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ करने पर अभद्रता करते हुए धमकी दी गई। इससे पीड़िता और उसके परिवारीजन दहशत में हैं। पीड़िता ने कोतवाली देहात में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव कमालपुर निवासी फरहीन खान ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों उसने अपने फेसबुक एकाउंट से लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के संबंध में पोस्ट की थी। उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास कार्यों एवं उनके सुशासन की सराहना की थी। उसकी पोस्ट पर असामाजिक प्रवृत्ति के लोग नाराज हो गए और उससे अभद्रता करते हुए अश्लील टिप्पिणयां की गईं। उसके साथ गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों की हरकतों से वह और उसके परिवारीजन दहशत में हैं। कोतवाली देहात पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि साइबर टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।