रिपो० राजेश शर्मा
सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दसवीं की छात्रा ने गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
सलेमपुर थाना क्षेत्र की 10वीं की छात्रा ने थाना सलेमपुर में तहरीर देकर गांव के ही युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की मुकदमा लिखाया है। छात्रा का आरोप है कि वह जब स्कूल जाती थी तो उसके पीछे जाकर युवक छेड़छाड़ करता था। थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।