बुलंदशहर। दलालों की बढ़ती गुंडई एआरटीओ प्रशासन पर किया हमला, आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने किया कार्य बन्द

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज भले ही गुंडाराज खत्म किए जाने की बात कही जा रही हो लेकिन वही बुलन्दशहर में दलालों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कयूम के साथ की हाथापाई बुलन्दशहर आरटीओ ऑफिस में कार्यरत एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कयूम ऑफिस के कमरा नम्बर दस में नए लाइसेंस धारकों का ले रहे थे। 

टेस्ट की तभी कमरे में पहुंचे दलाल भवतोश गुर्जर भाजपा नेता प्रशासन से टेस्ट न लेकर परीक्षा पास कराने की कहीं बात जिस पर तैयारियों प्रशासन ने किया साफ इनकार तो टेस्ट रूम के अंदर ही एआरटीओ प्रशासन पर उठाया हाथ काफी देर हाथापाई के बाद आरटीओ विभाग में कार्यरत अधिकारियों की पकड़ से भाग निकला अभियुक्त लोकेश जिसके उपरान्त मोहम्मद कयूम द्वारा दी गई पुलिस को जानकारी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ली तस्वीर जिसके उपरांत मौके पर पहुंचे भूड चौकी प्रभारी ने जिला चिकित्सालय ले जाकर एआरटीओ प्रशासन का कराया। 

मेडिकल एवं तत्काल रुप से कार्यवाही करते हुए पहुंचे अभियुक्त के घर साथ ही आपको बता दें कि आईटीओ ऑफिस में कार्यरत डीबीए अंकुर का कहना है कि फिलहाल हुई इस घटना के बाद आरटीओ ऑफिस में सारा कार्य पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया है और अग्रिम आदेश के बाद फिर दुबारा सुचारू रूप से शुरू होगा ऑफिस में काम वही आरटीओ प्रशासन मोहम्मद कयूम ने दी जानकारी बताया कि वह व्यक्ति नशे में धुत होकर ऑफिस में आ आकर एक लाइसेंस बिना टेस्ट दिए बनवाने की बात कह रहा था जिसके चलते मना करने पर नशे में धुत युवक लोकेश बारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए की गई मारपीट हाला की मारपीट के बाद युवक भागने में रहा कामयाब। 

लेकिन देखना यह होगा कि आखिर एक अधिकारी के साथ हाथापाई करने वाले अभियुक्त को कितने समय में पुलिस गिरफ्तार करने में होती है कामयाब या अन्य मामलों की तरह इस बार भी कई दिनों तक रहेंगे पुलिस के हाथ खाली सोचने का विषय ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال