बुलंदशहर। बालिकाओं ने किया पहली बार मतदान, खुशी से खिल उठे चेहरे

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। विधान सभा में कुछ बालिकाओं ने पहली बार अपने मताधिकार का पालन किया। 

शिकारपुर विधानसभा में अंजली और रेखा ने बताया कि हमने अपने जीवन में पहली बार विधान सभा चुनाव में वोट डाली है, हमें वोट डाल कर बेहद खुशी महसूस की है मानो जैसे कि हमें सोने का ताज मिल गया हो। वोट डालने के लिए खुशी खुशी पैदल चल कर डी. ए. पी.  इन्टर कॉलेज में पहुंचीं और अपने-अपने मतों का प्रयोग किया।

बालिकाओं ने वोट डालने के बाद कहां की दस मार्च को पता चलेगा कि किसके सर पर बंधेगा ताज ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال