ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम को नई मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है। देर रात तक ईवीएम को रखने का सिलसिला जारी रहा। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा तीन सुरक्षा घेरों और सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी।
10 मार्च को स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकलवाया जाएगा और मतगणना होगी।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि नई मंडी परिसर में ईवीएम सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पल-पल की नजर रखी जा सके। साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को तीन घेरों में पुख्ता किया गया है। मतगणना तक स्ट्रांग रूम को बंद रखा जाएगा। 10 मार्च को मतगणना से पूर्व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने ही अफसर स्ट्रांग रूम खोलेंगे और फिर मतगणना कराई जाएगी।
सुरक्षा घेरे में रहेगा स्ट्रांग रूम
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन सुरक्षा घेरों में होगी। दो प्लाटून सीआरपीएफ को प्रथम घेरे की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसके अलावा तीन गारद पुलिस लाइन से दूसरे घेरे की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। तीन इंस्पेक्टर, 12 उपनिरीक्षक और 36 आरक्षी तीसरे घेरे की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
वहीं, शुक्रवार को एसएसपी ने भी स्ट्रांग रूम में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए।