ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के विमला नगर में रविवार सुबह बुजुर्ग दंपति पर घर मे घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली बरसा दी। इसमें महिला की मौत हो गई है, जबकि बुजुर्ग को गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दम्पति के एक बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस बेटे की संदिग्ध भूमिका मानकर उससे पूछताछ कर रही है। मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में दहशत
विमला नगर निवासी ओमप्रकाश की घर में ही परचून की दुकान है। उनके साथ चार बेटों के परिवार भी रहते हैं। रविवार सुबह परिवार के लोगों को अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। नीचे आकर देखा तो महिला मंजू (55) वर्षीय और ओम प्रकाश घायल अवस्था में पड़े हुए थे। मंजू के सीने पर और ओमप्रकाश के सिर में गोली लगी हुई थी।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं ओम प्रकाश को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या के आरोप में लिखित शिकायत दी है।
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में मृतक के एक बेटे को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के दौरान परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे। हमलावर घर में कैसे आए इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
देखें वीडियो.....
बुलंदशहर। बोर्ड परीक्षा: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
बुलंदशहर। बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक है। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसे देखते हुए परीक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
सभी केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्यों को प्रश्नपत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में डबल लॉक में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के लिए केंद्र व्यवस्थापक को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के कुल 408 विद्यालय हैं। इन कॉलेजों के छात्र चालू सत्र के बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 110 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के कुल 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका, प्रश्नपत्र और गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक में रखे जाएंगे। एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी और दूसरी चाभी सह केंद्र प्रभारी के पास या फिर परीक्षा प्रभारी के पास रखने की व्यवस्था की जाएगी।