बुलंदशहर। चुनाव अपडेट : एक और ईवीएम मशीन हुई खराब

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। अनूपशहर में ईवीएम मशीन हुई खराब, लम्बी कतार में खड़े लोग कर रहे वोट डालने का इंतजार।

अनूपशहर की बूथ नं 421 ईवीएम मशीन खराब होने से दो घंटे से मतदाता लाइनों में खड़े हैं, ईवीएम मशीन बूथ नं 421 पर सुबह से दो बार ख़राब हो चुकी है। ईवीएम मशीन ईवीएम में खराबी आने से मतदाताओं में रोष, लगी लंबी लाइन।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال