बुलंदशहर। डीएम और डीआईजी एसएसपी ने महाशिवरात्रि पर्व पर गंगाघाट स्थलों का व्यवस्थाओं भ्रमण कर लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा अन्य अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स के साथ महा शिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना रामघाट क्षेत्रातंर्गत गंग नहर पुल व गंगाघाट स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धालुओं कॉवड़ियों के आने-जाने वाले कावंड़ मार्गों का पैदल भ्रमण निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा महाशिवरात्रि कॉवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए। 

कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं कॉवड़ियों द्वारा गंगा व अन्य विभिन्न नदियों सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है एवं कुछ शिव मन्दिरों पर मेले लगते हैं तथा कुछ शिवमंदिरों पर भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रह कर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال