रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। तहसील क्षेत्र के एक गांव से रविन्द्र गिरी, चाय की दुकान काफी लम्बे समय से चला रहे है यह भली-भांति जानते थे की हमारी वोट बुलन्दशहर राधा नगर में होगी रविन्द्र गिरी, का कामकाज व रहना-सहना शिकारपुर में है।
जिसके चलते रविन्द्र गिरी, वोट डालने के लिए अपनी चाय की दुकान बन्द कर दी और बुलन्दशहर वोट डालने चले गए, वोट डालने के बाद देर शाम अपनी दुकान पर पहुंचे जहां उन्हें इस बात को लेकर परेशानी थी कि उनकी दुकान में प्रयोग होने वाले उपकरण अगले दिन तक खराब ना हो जाए।
इस डर के चलते उन्होंने अपनी दुकान रात भर चलाई रविन्द्र गिरी, ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री चाय की दुकान करते थे और मैं भी चाय की दुकान चलाते हैं। इसलिए रविन्द्र कुमार, ने सब काम छोड़ कर पहले फूल का बटन दबा कर उनको जीत हासिल कराने के लिए अपना मतदान किया है रविन्द्र कुमार, ने बताया कि मेंने बीस चाय भी लोगों को अपनी तरफ से पिलाई है।