बुलंदशहर। एडीजी मेरठ ने किया थाने का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान शस्त्र नहीं खोल पाये : एसआई रामवीर सिंह

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलन्दशहर। औरंगाबाद एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल ने शुक्रवार को औरंगाबाद थाने का सघन निरीक्षण किया, पूर्व निर्धारित निरीक्षण के लिए थाना परिसर पहुंचने पर थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने एडीजी की अगवानी की तथा बावर्दी सशस्त्र सलामी गारद ने गार्ड आफ आनर दिया। 

तत्पश्चात सभरवाल ने पुलिस मैस,मुकदमा माल, शस्त्रागार, बैरक, बंदी ग्रह, रिकॉर्ड रुम, आदि का सघन निरीक्षण किया अरसे से कबाड़ हो रहे वाहनों को देख एडीजी ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए तथा समुचित रखरखाव के लिए कड़े निर्देश दिए। 

एडीजी ने अपने समक्ष दो एसआई को पिस्टल खोल कर पुनः लगाने का परीक्षण कराया जिसमें एसआई रामवीर सिंह पूरी तरह असफल रहे और पिस्टल खोल पाने में असमर्थ रहे। एसआई अशोक कुमार, ने शस्त्र और अन्य पूछे गए सभी सवालों का सटीक उत्तर देकर एडीजी से भरपूर सराहना पाई। सभरवाल ने उनसे हाथ मिला कर शाबाशी दी। 

कस्बे के व्यापारियों की ओर से व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, ने बुके भैंट करके एडीजी का स्वागत किया एडीजी ने गणमान्य नागरिकों की बैठक में समस्या आमंत्रित की व्यापारी नेता शिवकुमार गुप्ता, ने गन्ना लदे वाहनों के कारण जाम लगने की समस्या रखी जिसके लिए एडीजी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए ग्राम रतनपुर के चौकीदार हरजीत सिंह ने ग्राम रतनपुर में रास्ते में जलभराव की समस्या और ग्राम के तालाब पर ग्रामीणों द्वारा किये गए अवैध कब्जों की समस्या रखी मामले की गम्भीरता देख। एडीजी सभरवाल ने एसपी सीओ सदर शशांक सिंह को मौका मुआयना कर समस्या समाधान कराने के लिए निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी एस एन तिवारी, एएसपी शशांक सिंह साथ रहे चेयरमैन अख्तर अली मेवाती, शिवकुमार गुप्ता सतेन्द्र शर्मा, आरिफ सैफी जाने आलम पवन गर्ग, संजय गुप्ता विजय गुप्ता प्रवेश लोधी, टीनू गर्ग, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, फुरकान अली, मुकुल गर्ग, दीपांशु सिंघल, दीपक गुप्ता श्यामलाल लोधी, आदि मीटिंग में मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال