बुलंदशहर। लेंटर गिरने से 34 मजदूर घायल, गोदाम की पहली मंजिल का लेंटर गिरा, 4 की हालत गंभीर किया हायर सेंटर रेफर

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित मदरसा के पास निर्माणाधीन दुकान का लेंटर डालते समय नीचे गिर गया जिस में कार्यरत लगभग 34 मजदूर घायल हो गए चार मजदूरों की हालत ज्यादा गम्भीर जिन्हें जिला अस्पताल किया रेफर लेंटर गिरते ही हफरा-तफरी मच गई और भगदड़ भी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को शिकारपुर सीएससी पहुंचाया, घायलों में चार मजदूरों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेन्टर के लिए रेफर किया।

निर्माण के दौरान हुआ हादसा

मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी सभासद जमशेद अली पुत्र मकसूद द्वारा मेरठ-बदायूं मार्ग पर मदरसे के पास गोदाम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को गोदाम की पहली मंजिल का लेंटर डाला जा रहा था। लेंटर डालने के लिए 32 मजदूरों को लगाया गया था। शाम करीब छह बजे लेंटर अचानक तेज आवाज के साथ गिर गया। लेंटर के गिरने पर 34 मजदूर घायल हो गए।

चार मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया

तेज आवाज सुनकर आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए और मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। सभी घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने 34 मजदूरों के चोटिल होने की बात बताई। इनमें से घायल साजिद, अख्तर, छोटे समेत चार मजदूरों को बुलंदशहर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां से चार मजदूरों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मलबे के नीचे कोई मजदूर भी मजदूर नहीं मिला दबा 

लेंटर के मलबे के नीचे कोई भी मजदूर दबा हुआ नहीं मिला। घायल मजदूरों में गजेंद्र सिंह पुत्र चेतराम उम्र 45, कुलदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 22, छोटे पुत्र सत्तार उम्र 32, पप्पू पुत्र मुरारीलाल उम्र 40, श्रीनिवास पुत्र जयपाल उम्र 35, पवन पुत्र सुखबीर सिंह उम्र 26, बडडे पुत्र राजवीर सिंह उम्र 35, महेश पुत्र विजेन्द्र उम्र 35, बन्टी पुत्र कलुआ उर्फ कालीचरन उम्र 40, परविन्द्र पुत्र डिलीप सिंह उम्र 35, साजिद पुत्र रशीद, जावेद पुत्र नवाव, अख्तर पुत्र हमीद सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए, चार मजदूरों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेन्टर रेफर किया।

एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे

घटना-स्थल पर शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, तेजप्रताप सिंह, सुधीर कुमार, सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु शिकारपुर सीएचसी पहुंचाया। 




और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال