मथुरा में देर शाम बड़ा हादसा, शॉट सर्किट से रोडवेज बस में लगी भीषण आग, जिंदा जला यात्री

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

सोमवार शाम अलीगढ़ से मथुरा आई बुद्ध विहार डिपो की रोडवेज बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग बस में फैल गई। घटना के वक्त करीब पचास सवारियां बस में थीं। कुछ यात्री गेट से निकलकर भागे, तो कुछ ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले। बस में सबसे पीछे की सीट में बैठा एक यात्री बाहर नहीं निकल पाया, उसकी बस में ही जलकर मौत हो गई। करीब आधा घंटे बाद दो दमकल लगाकर आग पर काबू पाया गया।

शाम करीब साढ़े छह बजे अलीगढ़ के बुद्ध विहार डिपो की बस होली गेट से कलक्ट्रेट मार्ग स्थित पुराना बस अड्डे पर पहुंची थी। बस में करीब सत्तर सवारी थीं। मथुरा पहुंचने पर बस में बैठी सवारियां उतर गईं और अलीगढ़ जाने के लिए करीब सवारियां चढ़ने लगी। बस बंद करके चालक तेजवीर और परिचालक सुरेश कुछ दूर चले गए। इस दौरान करीब पचास सवारियां बस में बैठ गईं। अचानक बोनट के पास हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग बस में फैलने लगी, तो उसमें बैठे यात्री उतरकर भागने लगे। अचानक भगदड़ मचने से बस में कुछ यात्री फंस गए। ऐसे में पीछे की खिड़कियों के शीशे तोड़कर कई यात्री बाहर कूद गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 15 मिनट में आग पूरी तरह बस में फैल गई। पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री निकल नहीं पाए। तब तक बस में पूरी तरह आग फैल चुकी थी। लपटों में घिकर यात्री बस के अंदर ही जिंदा जल गया। आग की चपेट में आकर बस में सवार यात्री कोटा निवासी पंकज भी झुलस गए। कई यात्रियों का सामान जल गया। बस के चारों टायर फट गए। सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने किसी तरह आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर मृत यात्री की पहचान नहीं हो पाई है। फायर स्टेशन आफिसर संजय जायसवाल ने बताया कि बस में बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग बुझाने में फायर मैन आकाश भी घायल हो गए।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال