ईवीएम को लेकर अलीगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव ने मांगी 6 सूचनाएं, देखें सवाल

ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में अलीगढ़ में बीते 10 फरवरी को मतदान हुआ है. अब ईवीएम को लेकर निर्दलीय शहर प्रत्याशी केशव देव ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत 6 सूचनाएं मांगी हैं.

ईवीएम पर निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगी 6 सूचनाएं

अलीगढ़ शहर से निर्दलीय और शिवसेना समर्थित प्रत्याशी केशव देव ने ईवीएम को स्ट्रोंग रूम में जमा करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत 6 सूचनाएं मांगी हैं. केशव देव स्वयं एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. केशव देव, वही प्रत्याशी हैं, जिन्होंने गले में जूते लटकाकर चुनाव प्रचार किया था.

ईवीएम से जुड़ी ये 6 सूचनाएं मांगी

केशव देव ने बताया कि ईवीएम सील करते समय उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई. ना बुलाया गया जबकि प्रत्याशियों का वहां रहना जरूरी होता है. इसलिए 6 सूचनाएं उन्होंने मांगी है. उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक कराने की मांग की है कि वह चालू है या बंद. निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव ने ईवीएम के मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा करने आदि को लेकर 6 सूचनाएं आरटीआई के माध्यम से मांगीं हैं.

ये है सूचनाएं

  • अलीगढ़ शहर विधानसभा में कुल कितनी ईवीएम लगाई गई ?


  • सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हुए मतदान के बाद कुल कितनी ईवीएम में वोट पड़े ?


  • कुल कितनी ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई ?


  • ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील करने के समय कौन कौन प्रत्याशी या प्रतिनिधि उपस्थित थे ?


  • ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील करने के समय सहमति पत्र पर किस किस प्रत्याशी के साइन कराए गए थे ?


  • यदि किसी प्रत्याशी के सहमति पत्र पर साइन नहीं कराए, तो उसका क्या कारण था ?

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال