डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव रहसूपुर में गुरुवार की शाम एक नवविवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ तहरीर दी है।
एटा के थाना सकीट अंतर्गत गांव रेवाड़ी निवासी निशरत के पुत्री शकील खां का निकाह आठ माह पूर्व अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव रहसूपुर निवासी नौशाद पुत्र रफीक खां के साथ हुआ था। मृतका के पिता शकील खां के मुताबिक बेटी के निकाह में दिए दहेज से निशरत का पति व अन्य ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे, जो अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे थे। निशरत के शौहर ने शादी में मिली बाइक बेच दी थी तथा दो लाख रुपये व दूसरी बाइक की मांग कर रहा था। वह चार माह की गर्भवती निशरत को घर छोड़कर बाहर चला गया तथा फोन करके मायके पक्ष से डिमांड पूरी कराने का दबाव बनाते हुए धमकी दे रहा था। निशरत द्वारा मायके बताने पर पिता व भाई रहसूपुर आकर तंगहाली का हवाला देकर समझाया भी था। वहीं गुरुवार देरशाम निशरत का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खबर पाकर शुक्रवार सुबह मायके पक्ष के लोग आ गए। मामले में निशरत के पिता शकील खां ने पति, सास, ससुर व ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। एसओ राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत चल रही है। अभी तहरीर नहीं मिल सकी है।