ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ : नामांकन निरस्त होने पर डीएम आवास पर हंगामा करना लोगों को मंहगा पड़ गया। बरौली से उम्मीदवार रहे हेमवंत सिंह समेत पांच लोगों को एडीएम सिटी की कोर्ट से छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर दिया गया है।
एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल की कोर्ट से हेमवंत सिंह चौहान, अनार सिंह वर्मा, पवन शर्मा, केशव सिंह व विनीत कुमार को पहले गुंडा एक्ट के तहत नोटिस तामील कराया गया था। सोमवार को एडीएम सिटी की कोर्ट से छह माह जिला बदर का नोटिस जारी कर दिया गया। डीएम आवास पर हंगामा करने के मामले को आधार बनाया गया है। हेमवंत सिंह चौहान अभी हाल ही में भाजपा छोड़ी थी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बरौली से नामांकन दाखिल किया था। पवन शर्मा ने किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, विनीत कुमार निर्दलीय, अनार सिंह वर्मा निर्दलीय व केशव सिंह निर्दलीय बरौली से नामांकन किया था। उक्त सभी लोगों को नामांकन गलतियों के कारण खारिज हो गया था। जिसके बाद डीएम आवास पर 24 जनवरी की शाम को जमकर हंगामा किया था। राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से शशि राजपूत ने भी नामांकन किया था और इनका नामांकन भी खारिज हो गया था। हंगामा करने वालों में शशि राजपूत का नाम सबसे आगे था। इनके खिलाफ भी एडीएम सिटी की कोर्ट में कार्रवाई लंबित है। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पांच लोगों को छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।