अलीगढ़ | घटिया निर्माण कार्य कराने को लेकर गोधा में ग्रामीणों ने कार्य रोक किया प्रदर्शन

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : गोधा गांव में हो रहे नाली निर्माण में घटिया निर्माण को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को मौके पर काम रुकवा कर जमकर प्रदर्शन किया। निर्माण कार्य मे मानकों व गुणवत्ता का ध्यान ना रखने पर गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जब तक कार्य गुणवत्तापरक नहीं किया जाएगा, काम नहीं होने दिया जाएगा।

गोधा के क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली थी नाली निर्माण में सिर्फ बालू का उपयोग किया जा रहा है मौके पर जाकर देखने पर बात सही पाई घटिया किस्म की पीला ईंट व बालू का इस्तेमाल कर नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर जिम्मेदारों से सवाल करने पर संतुष्टिजनक जवाब ना दे सके।

कैलाश चंद ने कहा कि अगर घटिया निर्माण नहीं रुका तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।

देखें वीडियो,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال