अलीगढ़ के गोधा में ग्राम प्रधान पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

 

रिपो० राकेश कुमार

अलीगढ़ गोधा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार शर्मा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

गोधा निवासी ज्ञान सिंह पुत्र बुद्धसेन ने बताया कि ग्राम गोधा में 35 से 40 वर्ष पहले भूतपूर्व प्रधान रामरूप शर्मा ने उन्हें व अन्य ग्रामीणों को ग्राम पंचायत की जमीन गाटा संख्या 699 को आवास के तौर पर आवंटित किया था। जिस पर वह आज तक काबिज है लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार शर्मा अपनी दबंगई के बल पर ग्रामीणों के मकानों को अवैध बताते हुए उन्हें तुड़वाना चाहते हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों ने थाना कोतवाली गोधा का घेराव करते हुए ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार शर्मा पर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वहीं ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताते हुए ग्रामीणों द्वारा ऊसर की जमीन पर अवैध निर्माण करने की बात कही है। इस मौके पर विनोद कुमार अर्जुन सिंह विजयपाल सिंह सुखबीर सिंह ज्ञान सिंह सत्यप्रकाश ख्यालीराम राकेश कुमार दुर्जन सिंह ठाकुर दास जय प्रकाश महाराज सिंह पप्पू बघेल हरि सिंह कैलाश चंद बीडीसी आदि लोग उपस्थित थे।

देखें वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال