यूपी। सरकारी राशन पर से हटाई जा रही मोदी - योगी की फोटो, आयुक्त खाद का आदेश

 

ब्यूरो ललित चौधरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही सरकारी मशीनरी पूरी तरह से चुनाव आयोग के प्रति जवाबदेह हो गई है। इसी के साथ सभी जिलों में अफसरों के कामकाज पर राजनीतिक हस्तक्षेप बंद हो गया है और इसी क्रम में सड़कों से सभी राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर भी हटाए जा रहे हैं।

इसके अलावा, अब यूपी में राशन के सामान से भी मोदी-योगी की तस्वीरें हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राशन के सामान से हटाए जा रहे पीएम-सीएम के फोटो
आदर्श आचार संहिता लगते ही सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाले फ्री रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और नमक पर छपे PM नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो और टैगलाइन 'सोच इमानदार, काम दमदार' अब देखने को नहीं मिलेंगे. आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

ये चार अफसर होंगे पावरफुल
सभी जिलों के डीएम, एसपी, कमिश्नर अब डीजीपी, मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और अपर मुख्य सचिव गृह को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद, यह रिपोर्ट यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। जिले में अगर किसी अफसर का तबादला भी होता है तो केंद्रीय चुनाव आयोग की परमिशन पहले लेनी होगी। वहीं, अगर किसी केस में अफसर को हटाना पड़ा तो उसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को तीन अफसरों का पैनल जाएगा और मंजूरी के बाद ही नए अफसर की तैनाती की जाएगी, वह चाहे वह डीएम हो, एसपी हो या कमिश्नर-आईजी-एडीजी।

क्या होती है आचार संहिता?

देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा, विधानसभा चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है। लोकसभा चुनाव के दौरान यह पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लागू हो जाती हैं।

आचार संहिता कब लागू होती है।

आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो जाती है. चुनाव आयोग ने शनिवार (8 जनवरी) को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही अब इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक इन राज्यों में आचार संहिता लागू रहेगी। उदाहरण के लिए आज से लेकर वोटिंग संपन्न होने तक आचार संहिता लागू रहेगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال