अलीगढ़ में मिट्टी की ढाय में दबकर किशोर की मौत, बहन बची

रिपो० राकेश कुमार

अतरौली। कोतवाली के गांव कदौली के पास मिट्टी खोद रहे किशोर के ऊपर ढाय गिरने से उसकी मौत हो गई।

मिट्टी खोर रहा किशोर पूरी तरह से उसमें दब गया। चीख-पुकार मचाने पर आस पास के खेतों पर काम रहे किसान मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में किशोर को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला। किशोर को इलाज के लिए परिजन मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली के गांव चौंडोला सुजानपुर निवासी राजकुमार की सबसे बड़ी बेटी काजल, उससे छोटा बेटा 11 वर्षीय उमेश उर्फ भोला मिट्टी खोदने के लिए शुक्रवार को पास के ही गांव कदौली गए थे। भाई-बहन दोनों मिट्टी खोद रहे थे उसी दौरान बेटे उमेश के ऊपर मिट्टी की ढाय गिर गई। जबकि पास में मिटटी खोद रही बहन भी मिट्टी में दब गई। जो प्रयास करने के बाद स्वयं ही मिट्टी से बाहर आ गई और भाई को मिटटी में दबा देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मिट्टी हटाते हुए किशोर को बाहर निकाला। इस बीच सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में उमेश को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। किशोर पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال