यूपी में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 700 करोड़ रुपये की लागत - जानिए सुविधाएं और कौन-कौन से खेलों की मलेगी ट्रेनिग

 

ब्यूरो ललित चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:00 बजे मेरठ के अलावा ग्राउंड में 2:30 बजे तक रुक कर 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

हॉकी जादूगर' मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में खेल विश्वविद्यालय बनने वाला है।

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की सुविधाएं आधुनिकता से लैस।

हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका, लगभग हर प्रकार के खेलों की ट्रेनिंग मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर रहे हैं। इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बनाने में 700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। खेल और खिलाड़ी दोनों के लिए ये विवि बेहद खास होगा।

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय कब तक बनेगा?

1 जनवरी, 2022 को मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी। इसके बाद यहां पर काम शुरू होगा। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार बात करें तो यह विवि करीब ढाई साल में बनकर तैयार होगा। साल 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत तक बनकर तैयार हो सकता है।

इस खेल विश्वविद्यालय में सिंथेटिक हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मैदानों के साथ ही आधुनिक उपकरण और उच्च स्तरीय खेल संसाधन होंगे. साथ ही इसमें लॉन टेनिस कोर्ट, जिम, दौड़ के लिए सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, मल्टीपर्पज हॉल और साइकिलिंग वेलेड्रोम सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। 

पीएमओ ने कहा कि विश्वविद्यालय में शूटिंग, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, कैनोईंग और कयाकिंग सहित कई अन्य खेलों की भी सुविधाएं भी होंगी। इस विश्वविद्यालय में 540 पुरुष और 540 महिलाओं समेत कुल 1080 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय ये सब होंगे मैदान

करीब 91 एकड़ में बनने वाले इस विवि में इंडोर स्टेडियम, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, सिंथेटिक हॉकी मैदान, ओलंपिक स्तरीय स्वीमिंग पूल, फुटबाल मैदान, वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, हैंडबाल, कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, मल्टीपरपज हॉल, शूटिंग रेंज, स्क्वैश जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग, तीरंदाजी, क्याकिंग एंड कैनोइंग, अत्याधुनिक टर्फ मैदान, साइकिलिंग ट्रैक और योगा हॉल आदि होंगे। इसके अलावा एथलेटिक्स, आउटडोर गेम्स, ट्रैक एंड फील्ड, जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, बाक्सिंग सहित पारंपरिक खेल मलखम्ब और खोखो का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गंगनहर में रोविंग और राफ्टिंग जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال