रिपो० राकेश कुमार
अलीगढ़ : गोधा थाना क्षेत्र के गांव कृपारामपुर स्थित बरेली अलीगढ़ रेलवे लाइन पर गांव कृपारामपुर के पास रेलवे द्वारा अंडर पुल बनाया गया है जिसमें अधिक वर्षा होने से पुल के अन्दर पानी भर जाता है अब तक वहां पर अस्थाई फाटक लगा हुआ था रेलवे द्वारा बृहस्पतिवार को जैसे ही रेलवे के अधिकारी फाटक को हटवाने लगे तो वहां ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गये लोगों ने अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया कि जब तक अंडर पास पुल के ऊपर टीन सेट या जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो जाती इस फाटक को ऐसे ही बने रहने दें लेकिन रेलवे अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुलाकर वहां रेलवे फाटक को हटवा दिया है जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया इस रास्ते से हिम्मतपुर, कलियानपुर, मवान, कनौरा, काजिमपुर, आदि गांव के लोगों का निकलना रहता है लोगों ने प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों में लाखन सिंह, देवेंद्र सिंह, नरेश कुमार, बनीपाल सिंह, शिव कुमार, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, जानकी सिंह, रोहित कुमार, भुवनेश चौहान, राजेश कुमार, आदि लोग उपस्थित थे